आज का यह पोस्ट 17 सितंबर 2025 करंट अफेयर्स क्विज़ (Current Affairs Quiz) पर आधारित है। यहाँ आपको हिंदी में आज के सबसे महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिलेंगे, जो आने वाली परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, बैंक, रेलवे, NDA और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे
आज के करंट अफेयर्स प्रश्न (17 सितंबर 2025)
1. क्षेत्रीय भाषा में फैसला प्रकाशित करने वाला पहला हाईकोर्ट कौन सा है?
A) इलाहाबाद
B) गुजरात
C) केरल ✅
D) पटना
उत्तर: केरल हाईकोर्ट ने मलयालम में क्षेत्रीय भाषा में फैसला प्रकाशित करने की ऐतिहासिक पहल की।
2. मांकी मुंडा प्रणाली किस राज्य से जुड़ी है?
A) झारखंड ✅
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) पश्चिम बंगाल
उत्तर: मांकी मुंडा प्रणाली झारखंड की हो जनजाति में प्रचलित एक विशेष स्वशासन व्यवस्था है।
3. उच्च न्यायालय को रिट जारी करने की शक्ति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है?
A) अनुच्छेद 215
B) अनुच्छेद 226 ✅
C) अनुच्छेद 153
D) अनुच्छेद 214
उत्तर: अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय को रिट जारी करने का अधिकार प्राप्त है।
4. किस संविधान संशोधन एक्ट के तहत एक व्यक्ति दो राज्यों का राज्यपाल बन सकता है?
A) तीसरा
B) सातवां ✅
C) पहला
D) नौंवां
उत्तर: 1956 के सातवें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत यह प्रावधान जोड़ा गया।
5. वायुमंडल की ओजोन परत किस मंडल में होती है?
A) समताप मंडल (Stratosphere) ✅
B) ट्रोपोस्फीयर
C) थर्मोस्फीयर
D) मेज़ोस्फीयर
उत्तर: ओजोन परत मुख्यतः समताप मंडल में पाई जाती है और यह पृथ्वी को हानिकारक किरणों से बचाती है।
6. भारत के पहले मासिक धर्म अवकाश नीति देने वाला हाईकोर्ट कौन है?
A) सिक्किम ✅
B) पटना
C) केरल
D) दिल्ली
उत्तर: सिक्किम हाईकोर्ट ने महिलाओं के लिए मासिक धर्म अवकाश नीति शुरू करने की पहल की।
7. सितंबर 2025 में कुवैत में भारत की नई राजदूत कौन बनीं?
A) सीमा राव
B) परमिता त्रिपाठी ✅
C) अनुजा मिश्रा
D) नेहा सिंह
उत्तर: परमिता त्रिपाठी को भारत की नई राजदूत के रूप में कुवैत में नियुक्त किया गया।
8. राजस्थान के किस शहर को रामसर वेटलैंड सिटी की मान्यता मिली है?
A) जयपुर
B) उदयपुर ✅
C) जोधपुर
D) पुष्कर
उत्तर: उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है और अब इसे रामसर वेटलैंड सिटी की मान्यता मिली है।
9. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नया नौसैनिक अड्डा कहाँ कमीशन किया?
A) विशाखापत्तनम
B) मुंबई
C) गुरुग्राम ✅
D) कोच्चि
उत्तर: एडमिरल त्रिपाठी ने हरियाणा के गुरुग्राम में नया नौसैनिक अड्डा कमिशन किया।
10. 2025 में पहली बार ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कौन करेगा?
A) भारत ✅
B) श्रीलंका
C) बांग्लादेश
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: भारत 11 से 25 नवंबर 2025 तक ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
11. मिजोरम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटित पहली रेलवे लाइन किसे कहा जाता है?
A) बैराबी-सैरांग ✅
B) सिलचर-गुवाहाटी
C) आइजोल-शिलांग
D) मणिपुर-कोलकाता
उत्तर: यह 51.38 किमी लंबी लाइन मिजोरम को मुख्य शहरों से जोड़ेगी।
12. प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल लांच किया?
A) मध्य प्रदेश
B) भारत सरकार (सार्वजनिक) ✅
C) केरल
D) उत्तराखंड
उत्तर: पांडुलिपियों को डिजिटाइज करने और संरक्षण हेतु यह पोर्टल लॉन्च किया गया।
13. भारतीय नौसेना को पहली बार स्वदेशी 3D निगरानी रडार किस नाम से प्राप्त हुआ?
A) लांजा एन ✅
B) शेरपा
C) फाल्कन
D) गरुड़
उत्तर: टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा विकसित यह नौसेना की प्रमुख निगरानी प्रणाली है।
14. शंघाई सहयोग संगठन की क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी परिषद की 44वीं बैठक कहां हुई?
A) भारत
B) किरगिस्तान ✅
C) रूस
D) चीन
उत्तर: भारत के सुरक्षा सलाहकार टीवी रविचंद्रन ने इस बैठक में भाग लिया।
15. विश्व बैंक ने तमिलनाडु व कर्नाटक की तटरेखा सुरक्षा के लिए कितना ऋण मंजूर किया?
A) 150 मिलियन
B) 212.64 मिलियन ✅
C) 300 मिलियन
D) 500 मिलियन
उत्तर: यह ऋण दोनों राज्यों की तट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दिया गया है।
16. एम्स दिल्ली में किस संपूर्ण सर्जिकल उपकरण की पहली बार स्थापना की गयी?
A) हीमोटैरेपी सिस्टम
B) द विंची रोबोटिक सर्जरी प्रणाली ✅
C) कृत्रिम हृदय
D) न्यूरो सर्जरी किट
उत्तर: द विंची रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग के साथ भारत का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज बना।
17. ‘नेवर अलोन’ ऐप का उद्देश्य क्या है?
A) मानसिक स्वास्थ्य और छात्र आत्महत्या रोकथाम ✅
B) शिक्षा डिजिटलाइजेशन
C) फिटनेस ट्रैकिंग
D) रोजगार सहायता
उत्तर: AIIMS दिल्ली ने छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य सहायता हेतु यह ऐप लांच किया।
18. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहाँ राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 11वें सम्मेलन का उद्घाटन किया?
A) नई दिल्ली
B) बेंगलुरु ✅
C) मुंबई
D) कोलकाता
उत्तर: बेंगलुरु में इस सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ।
19. ICMR ने भारत की पहली स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन के निर्माण के लिए किस वर्ष पांच कंपनियों को लाइसेंस दिया?
A) 2024
B) 2025 ✅
C) 2023
D) 2022
उत्तर: 2025 में ‘एड फेल्की वैक्स’ नामक स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन के लिए लाइसेंस प्राप्त हुए।
20. किस देश ने सितंबर 2025 में बुजुर्गों की सबसे बड़ी आबादी रिकॉर्ड की?
A) चीन
B) जापान ✅
C) रूस
D) अमेरिका
उत्तर: जापान में 100 वर्ष से ऊपर की आबादी लगभग 1 लाख पहुंची।
21. 77वें प्राइम टाइम एमी अवार्ड 2025 में बेस्ट ड्रामा सीरीज कौन बनी?
A) द स्टूडियो
B) द पिट ✅
C) एंथोलॉजी
D) हाउस ऑफ कार्ड्स
उत्तर: HBO मैक्स की ‘द पिट’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता।
22. 15 वर्षीय ओवेन कूपर कौन सा अवार्ड जीतकर इतिहास रचा?
A) सर्वश्रेष्ठ निर्देशन
B) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता ✅
C) सर्वश्रेष्ठ संगीत
D) सर्वश्रेष्ठ पटकथा
उत्तर: कूपर सबसे कम उम्र में Emmy Awards में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता बने।
23. भारत में ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल किस उद्देश्य से लॉन्च किया गया?
A) डिजिटल शिक्षा
B) पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण और संरक्षण ✅
C) किसान योजना
D) स्वास्थ्य जागरूकता
उत्तर: यह पोर्टल पुरानी भारतीय पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण एवं संरक्षण करता है।
24. ‘एड फेल्की वैक्सीन’ किस बीमारी से सुरक्षा प्रदान करता है?
A) मलेरिया ✅
B) डेंगू
C) चिकुनगुनिया
D) फ्लू
उत्तर: यह भारत की पहली स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन है।
25. भारत ने गोपालपुर, उड़ीसा में स्थापित की जा रही ग्रीन अमोनिया परियोजना में किस विदेशी कंपनी के साथ साझेदारी की?
A) जापान की आईएचआई कॉरपोरेशन ✅
B) अमेरिका की टेक्सास कंपनी
C) फ्रांस की टोताल
D) रूस की रोसनेफ्ट
उत्तर: जापान की आईएचआई कॉरपोरेशन के साथ मिलकर ACME ग्रुप यह परियोजना विकसित कर रहा है।
26. भारत के किस शहर को ‘झीलों की नगरी’ कहा जाता है?
A) उदयपुर ✅
B) नैनीताल
C) जयपुर
D) कोलकाता
उत्तर: उदयपुर की कई झीलों के कारण इसे झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है।
27. ICC ने अगस्त 2025 के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ कौन चुना?
A) स्मृति मंधाना
B) ओरला प्रडगास्ट ✅
C) जेमिमा रोड्रिगेज
D) झूलन गोस्वामी
उत्तर: आयरलैंड की ओरला प्रडगास्ट को दिया गया।
28. नौसेना प्रमुख कौन हैं (सितंबर 2025 तक)?
A) एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ✅
B) एडमिरल अरुण प्रदीप
C) एडमिरल संजय शुक्ला
D) एडमिरल आनंद कुमार
उत्तर: एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भारत के नौसेना प्रमुख हैं।
29. भारत में किस राज्य में आयुर्वेद दिवस का 10वां संस्करण आयोजित हुआ?
A) गोवा ✅
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) महाराष्ट्र
उत्तर: 23 सितंबर 2025 को गोवा में आयुष मंत्रालय के तहत यह आयोजन हुआ।
30. 2025 में कौन से भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची कूद के फाइनल में पहुंचकर इतिहास बनाया?
A) नीरज चोपड़ा
B) सर्वेश कुमार ✅
C) मोहम्मद अनस
D) हिमा दास
उत्तर: सर्वेश कुमार पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची कूद के फाइनल में पहुंचे।
Explore More
📌 Official Sources
Final Conclusion
आज का करेंट अफेयर्स (17 सितंबर 2025) पढ़कर आपने 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर जाने। ये प्रश्न UPSC, SSC, Railway, Banking जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद सहायक रहेंगे। रोज़ाना ऐसे ही GK क्विज़ पाने के लिए Jharsite.com विज़िट करें।